Australia will start its tour of India with the first T20I scheduled at the Dr YS Rajasekhara Reddy tadium in Visakhapatnam on February 24, During India's tour of Australia, the Men-in-Blue finished the T20I series 1-1 and clinched the ODI series 2-1. The touring Aussies would be aiming to reverse the results this time around.
#IndiaVsAustralia #1st20I #MatchPreview
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 5वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आई हुई है। रविवार को पहला टी20 मैच खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी को पहला टी20 खेला जाएगा, इसके बाद 27 फरवरी 2 मार्च, 5 मार्च, 8 मार्च, 10 मार्च और 13 मार्च को वनडे मैच होंगे।